Mohabbat

"Mohabbat bhi Zindagi ki tarah hoti hai
Har mod asaan nehi hota, har mod pe khushiya nehi milti.
Jab hum zindagi ka saath nehi chhodte toh
Mohabbat ka saath kyun chhode??
---Mohabbatein

2018-08-08

Hair Fall---Humor

Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers
First floor  के Dining hall मे Basin के सामने रखि आइने के सामने खड़ा हो के मे माथे पे तेल लगा रहा था तभि देखा  मेरी बहन अपने रूम कि तरफ जा रहि है, बिना पीछे मुड़े मैने पुछा

...इतनि Hair Fall क्युं हो रही है ?

मेरी बहन की इस बारे मे Knowledge काफी अच्छी है, सिर्फ मै ही नही हमारे पड़ोसी से ले कर उस्के Students सभी मेरी बहन से सलाह मांगते है . मेरे सवाल पे उस्ने कहा
...देख वजह तोह बहोत सारी हो सकती है

...जैसे ?

...ज़्यादा Stress

...और ?

...Depression.

मैने पीछे मुड़के जवाब दिया

...मै एक गलती कर बैठा था , जब मैने Dictionary खरीदी थी तोह ठिक तरह से देखा नही था, मेरी ज़िन्दगी के Dictionary मे "Depression" शब्द है ही नही.

ये बहुत ही पुराना Jokes है, मेने बास सही मौके पे इस्तेमाल कर दिया . वैसे Common Sense,sense of Humor and Jokes इन तीनो मे मेरी बहन का दिमाग और सोच मुझ्से काफी अच्छी है, मेरे जवाब सुनने के बाद उस्ने कहा

...एक और वजह भी होती है Hair Fall कि...

...वोह किया ?

मेरी बहन ने बहुत ही गम्भीर हो के जवाब दिया

...अगर कोइ इंसान बहोत सालो तक अपने खोये हुये प्यार के गम मे डुबा हो तो Hair Fall सबसे ज़्यादा होती है और इस वजह से होनेवाली  Hair Fall को रोकने के लिए कोइ भी तेल या Product इस्तेमाल करले बच्चे ये Hair Fall कभी बन्ध नही होगी .

ये कहकर मुस्कुराते हुए वोह अपने रूम मे चली गइ और मै चुपचाप तेल लगाता रहा और सोचता रहा...ऐसा तोह कभी  सुना  नही ,क्या  पता हो भी सकता है,नये रिसर्च मे यही नतिजा आया होगा शायद .

No comments:

Post a Comment