Mohabbat

"Mohabbat bhi Zindagi ki tarah hoti hai
Har mod asaan nehi hota, har mod pe khushiya nehi milti.
Jab hum zindagi ka saath nehi chhodte toh
Mohabbat ka saath kyun chhode??
---Mohabbatein

2020-03-30

Tadap(तड़प)---343




यूं हर रोज़
मौत के खौफ के साथ जीना कैसा लग रहा है दोस्तो

काश तुमने  भी मोहब्बत कि होती 

वफा निभाया होता 

काश तुम भी जुदा हो गये होते



तो
मेरी तरह तुम भी 

दुआओं मे अपनी मौत मांगते 


और आज मेरी तरह
बेखौफ  रह्ते 




2020-03-29

Tadap(तड़प)---342




अच्छाई और बुराई  कि जंग मे
जीत हमेशा बुराइ कि हुइ है 

यूं लाखो कोरोरो बेकसुरो कि मौत

अच्छाई कि जीत की पह्चान तो नही





2020-03-21

Tadap(तड़प)---341



माना के एक  इंसान है  वो  
पर उसमे इंसानियत है  ही नही 

उसमे तो खुदाई है 

नही है वो कोई
कुदरत का करिश्मा 

कुदरत जिसके आगे झुक जाती है
वो ऐसी ही एक सकसियात है 


वरना मुझ जैसे पागल को अपनाना
किसी इंसान की बस की बात
ना पहले थी
और ना अब है 






2020-03-20

Tadap(तड़प)---340


बड़ी ही खुशनुमा रहती है
मिजाज़ मौसम का 

जब वो  दस्तक
हमारे शहर मे देती है 


और लोह पुछते रहते है
अचानक से मौसम इतनी सुनहरी क्यूँ ????