96 मूवी
का जब ट्रेलर आया था तभी लोगो ने इसे काफी पसंद किया, मेंने ट्रेलर नही देखा क्यूँ की मेरे लिए पोस्टर ही काफी था, बिजय सेथुपथी और तृषा जी...लगभग दो साल पहले मेंने पहली बार विजय जी का
मूवी देखा था तभी से वो मेरे फेवरिट बन गए, उसके बाद से मुझे
जब भी मौका मिला में उनकी मूवीस देखता रहा, बहुत हे Natural and Sponteneous Acting करते है वो
। और तृषा जी के बारे मे किया कहे ...सच कहू तो उन्हे देखके “दीदी” बुलाने का दिल
करता है, कितनी Cute है , इतनी Cute है के वक़्त के साथ उनकी उम्र तो बरती ही जा रही है पर चहरा देखके अंदाज़ा
लगाना बहुत ही मुश्किल है ।
तो , ट्रेलर निकलने के
कुछ दिन बाद मूवी भी रिलीस हो गई और इधर में बातो
बातो मे मूवी के बारे मे पूरा भूल
ही गया था, फीर एक दिन देखा के लोगो ने इस मूवी को इतना पसंद
किया और इतनी तारीफ की के वो Twitter पे ट्रेंड करने लगा , फीर मेंने सोचा यह मूवी तो मुझे देखना था और फीर बातो बातो मे भूल गया।
फीर एक दिन जब मे दोपहर के खाना खाने के बाद Youtube सर्च कर
रहा था तो मुझे वहा पे 96 मूवी दिख गया, में तो खुशी से डगमगा उठा और उसे Play कर दिया ।
आज में यह Share करनेवाला हूँ
के मूवी के साथ साथ मेरे Feelings कैसा रहा...
मूवी प्ले करने के बाद यह समझने की कौशीस कर रहा था
की मूवी का प्लॉट किया है, जब विजय जी के स्टूडेंट्स सेलफ़ी
ले रह थे तब भी जिस तरह उन्होने Capture के वक़्त ही खुद की मुह को ढक दिया तो में चौकन्ना हो गया...कुछ तो
बात है
फीर वो पहुँच गये अपने पुराने स्कूल , जब चाए के दुकान पे दुकानदार ने पूछा “यहा आना कैसे हुआ ?” तब जवाब देते देते विजय जी थोड़ा Absent minded हो
गए ...और मेरा मन कहने लगा, ज़रूर कुछ बात है ।
फीर वो स्कूल के अंदर आए और “Roll of
Honour” board की और देख रहे थे और फीर जब उन्होने कहा “के
रमाचन्द्रन, में हूँ “, सच कहू दिल को
छु गया , एक 40 साल का इंसान जिस तरह एक स्कूल स्टूडेंट की
तरह बोले ...पूरा कैरक्टर मे घुस गए थे वो ।
चलिये अब असली बात पे आते है ...एक कहानी कह लीजिये
या फीर एक सच्चाई ...
जब 96 Batch की ग्रुप फोटो
को Enlarge करके वो
देख रह थे तब भी मुझे यह समझ मे नही आया था के यह एक लव स्टोरी है, पर जब Reunion मे उनके दोस्त उस “चोथे” इंसान के बारे मे बता नही रह थे
तब समझ गया यह एक लव स्टोरी है, पर तब तक में यह नही जानता
था के आगे मुझे चौकानेवाले इतनी सारी बाते है....
फीर मूवी का असली पार्ट आया और मेंने सोचा ...आरे
ऐसी लव स्टोरी तो बहुत ही Common है, चलो
देखते है , पर मन मे एक बात चल रही थी ...विजय जी है, मतलब कुछ तो बहुत ही शानदार प्लॉट होगा ।
पहला धक्का मुझे तब लगा जब ...जानु के छूने से रामा
बेहोश हो गया
आरे यार,
डाइरेक्टर साब को राहुल की लव स्टोरी किसने बाता
दी ?
मुझे याद है ...उन
दीनो राहुल ने कसम खाया था , अगर हाथ मिलाऊँगा पहली बार किसी लड़की से तो वो लड़की टीना ही होगी , उन दीनो टीना के साथ उसका दूर दूर तक कोई रिश्ता नही था , फिर बरसो बाद एक दिन मौका मिल ही गया, हाथ मिलाते
वक़्त राहुल का चहरा पसीने से भर गया था , इतना Nervous फील कर रहा था वो के किया बताए, खड़ा रहने मे उसे मुश्किल हो रहा था ।
और एक दिन का किस्सा है… राहुल और टीना घूमने के बाद घर लौट रह थे ,तब टीना
ने राहुल को हल्के से डांट दिया था किसी बात के लिए , राहुल
रास्ते पर ही रोने लगा, फीर रात को जब दोनों फोन पे बाते कर
रहे थे तो टीना ने कहा था “मेंने थोड़ा सा डांट किया दिया तुम रोने लगे ??? तुम बिलकुल एक बच्चे जैसा हो “
मूवी चलता
रहा और में देखता गया, फीर जब मेंने देखा के जानु के
सामने जाते ही रामा की हवा निकल जाती है तो मेरे दिल मे फिर से खयाल आया ...
डाइरेक्टर साब को राहुल की प्रेम कहानी किसने बता
दी ?
वैसे तो राहुल डरता किसीसे नही था पर टीना के सामने
बिलकुल खामोश, टीना ही
इधर उधर की बाते करता था।
एक दिन का किस्सा है...उस
दिन हर रोज़ की तरह राहुल शाम को टीना के घर के पास से गुज़र रहा था इस उम्मीद से के
टीना Balcony
मे दिख जाये, Balcony बहुत दूर से नज़र आता था, राहुल ने देखा तो टीना वहा नही
थी, वो नजदीक जाता रहा और फिर अचानक टीना Balcony मे आ गयी और इधर Nervousness के मारे राहुल साइकल से गिर गया ।
वैसे तो प्यार बहोत सारे लोग करते है लेकिन कुछ ऐसे
किस्से भी होते है जिनहे लोग बरसो तक नही भूलते , सब यही जवाब
ढूंड्ते रहते है के...वो दोनों बिछर कैसे गए ? यह तो नामुमकिन था फीर भी मुमकिन हो गया ? राहुल टीना को छोड़ दे या फीर टीना राहुल को छोड़ देगी ऐसी खयाल कभी भी किसी के दिमाग मे नही आया होगा और वैसा
हुआ भी नही था ...
मूवी मे रामा को मजबूरन
जानु से दूर जाना परा था और इधर राहुल को मजबूर किया गया था टीना से दूर रहने के लिए
।
रामा ने कौशीस की थी
जानु से मिलने की ...राहुल ने भी की थी पर दोनों ही जगह कुछ गलतफहमियों के चलते दोनों
की मुलाकात नही हो पाई ।
बात यही पर खतम नही होती...जैसे
मूवी मे जानु की Husband को दिखाया नही गया है वैसे ही रामा को यह पता नहे के टीना के Husband कौन है, किया करता है, कैसा दिखता
है ...है ना अजीब ???
फीर रामा ने जब टीना को वो कविता सुनाया
...उसकी पहली कविता जो जानु के लिए लिखा था
तो मुझे एक और बड़ा झटका लगा...राहुल ने भी
पहले बार कविता लिखा था वो भी टीना को ले कर ।
और एक सच्चाई सुन लीजिये
...जैसे रामा Travel Photographer है वैसे ही राहुल भी काफी दिलचस्पी
रखता है Photography मे और अभी पिछले कुछ साल से इसी कौशीस मे
है एक Travel Photographer बन जाये ।
लीजिये और एक चौकानेवाला बात कहते है...जैसे
रामा सोश्ल मीडिया से दूर है वैसे ही राहुल भी लगभग बारा साल तक सोश्ल मीडिया से दूर
था ।
सब से बड़ा झटका
तो तब लगा जब ...जानु
के शादी के बात से रामा के साथ उसकी मुलाक़ात नहे हुई Reunion से पहले , रामा को पता भी नहे था के टीना कहा है और कैसी
हालत मे है ...इधर टीना के शादी के बाद से
राहुल के साथ भी उसके मुलाकात नही हुई एक वक़्त तक और
राहुल को भी पता नही था के टीना कहा है और
कसी है ...फिर एक दिन, टीना के शादी के पूरे दस साल बाद अचानक राहुल ने टीना को देखा रास्ते पे...कमाल
की बात तो यह है के रामा और जानु जब बाइश साल
बाद मिले तब रामा ने जानु की बेटी के बारे
मे जाना और इधर राहुल ने जब दस साल बाद टीना को देखा तब टीना की बच्चे के बारे मे जाना
,बच्चा टीना के साथ ही था ... इतनी सारी coincidences?
वैसे राहुल और टीना(शादी से पहले ) एक ही शहर के रहनेवाले है... अब कहो दोस्तो मुझे क्यूँ ना लगता के राहुल की लव स्टोरी डाइरेक्टर साब को किसने
बताया ?
इधर मूवी मे रामा के स्टूडेंट्स सोचते
थे सर ने कभी प्यार नही किया होगा और जब पतह चला तो उनकी प्रेम कहानी
जानु से सुना ...इधर राहुल के स्टूडेंट्स भी सोचते थे राहुल ने कभी प्यार नही किया
होगा और जब पता चला तो हैरान रह गया(वैसे राहुल
ने सिर्फ एक ही स्टूडेंट को अपनी प्रेम कहानी बताई है पर टीना कहा से है और कैसी दिखटी है
यह नही बताया)
इधर मूवी मे रामा की बहन है , इधर राहुल की भी
फर्क सिर्फ इतना है ...के दस साल बाद जब राहुल और टीना
आमने सामने थे तब भी राहुल उतना ही Nervous हो गया था जैसे
पहले होता था पर टीना ने उससे बात नही की ...राहुल ने भी बात
करने की कौशीस नही की ...अब वो किसी और की अमानात है...में तो गुज़रा हुआ कल हु और कल
को पीछे छोड़ देना ही बहतर है ...ऐसा राहुल ने कहा था मुझसे ।
जब जानु वापस सिंगापूर चली गई तो अपनी ड्रेस ले जाना भूल गई और रामा ने बहुत ही संभाल कर उसे
पुरानी यादों के साथ रख दिया ...राहुल ने कई बार कहा था मुझसे ...उसकी वो लाल रंग की सलवार
अगर मुझे दे जाते तो अच्छा होता ना ????
और एक चौकानेवाले बात कहे...जैसे
रामा ने टीना से जुड़ी सारी यादें आज भी संभाल
के रखा है, उसी तरह राहुल भी टीना से जुड़ी सारी यादे आज भी बहुत ही संभाल के रखा है
सुना था मूवीस रियल लाइफ स्टोरीस से ही बनती है पर 96 मूवी मे इनती सारी Co incidents
मुझे चौका दिया ...16 साल से भी ज़्यादा
हो गया राहुल और टीना को बिछड़े हुए , उन दोनों की कहानी भी स्कूल डेज़ मे ही सुरू हुआ था और वही
पे दोनों बिछड़ गये ।वैसे तो मूवीस मे ऐसी कहनीया अछी लगती है पर रियल लाइफ मे रामा
जैसे लोगो को “बेवकूफ” कहा जाता है ...मूवीस मे तारीफ मिलती है और रियल लाइफ मे लोग
हँसते है रामा जैसे लोगो पर ...
उधर दो Decades गुज़र गए थे
और इधर एक कबका गुज़र गया ....
मेंने एक बार अपनी एक Shayri मे लिखा था …
किसि को उम्रभर चाहना अगर पागलपन है
तो फीर
वफा किया है ?
अजीब बात तो यह है ...के प्यार मोहब्बत या फीर किसी
भी Relation धोका धड़ी करनेवालों को लोग बुरा इंसान
कहते है और रामा जैसे लोगो पर हँसते भी है ।
आखिएरकार येही कहना चाहूँगा के अब मुझे यह मत पुछना
के...राहुल और टीना की सारी की सारी बाते मुझे कैसे पता
मूवी का म्यूजिक और डाइरैक्शन दिल को छु गया....और दो
छेजे बहुत अछे लगी
एक, Casting
Director ने किया खूब कास्टिंग की है...Young Subhasini and
Present Subhasini are so similar in looks.
दूसरी ...स्कूलवाला “रामा”(I searched
for his name but did not get) ने बहुत खूब एक्टिंग की है, Expressions दिल को छु गया ।
मूवी देखने के बाद बस सिर्फ एक ही खयाल आया दिल मे...किया
टीना ने ये मूवी देखी है ???????????
“This post
is a part of ‘DECADE Blog Hop’ #DecadeHop organised by #RRxMM Rashi Roy and Manas Mukul. The Event is sponsored by Glo and co-sponsored by Beyond The Box, Wedding Clap, The Colaba Store and Sanity Daily in association
with authors Piyusha Vir and Richa S Mukherjee”
My twitter handle @thejyotirmoy
My twitter handle @thejyotirmoy