
कहता है दिल चेहरा वोही है
ख्वाबो मे देखा है जो बार बार
आवाज़ भी वोही है तेरी
खयालो मे सुना है जो हर बार
वोही अंदाज़ है तेरा
उम्मीदो ने मेरी सजाइ थी जो
सादगी भी वोही है
बरसो से आंखे मेरी तलाश रही है जो
बस मोहब्बत तेरे दिल मे उतना ही हो
मेरे लिए
फरियाद जिसकी करते है आज भी हम
तेरी पल्को के साये मे जिए
तेरे होठो पे हो बस मेरा ही नाम
No comments:
Post a Comment