खुद की नज़र
मे खुद को गीरा दिया मेंने
आज खुद को
बेवफा साबित कर दिया मेंने
बरसो से संभाल के रखे थे तेरे जो खत
तेरी जो तसबीर
हर रोज़ देखा करते थे
आज सब कुछ जला कर राख़ कर दिया मेंने
तू याद ना
आए ये मुमकिन नही
तेरी वफा
को भुला दूं इतनी ताकत तो नाही
जानता हूँ
शराबीओ से नफरत है तुझे
बस इसी लिए
शराब का
बोतल उठा लिया मेंने II
No comments:
Post a Comment