दर्द तो दिल
मे होता है जनाब
दुनिया से छुपाने के लिए
करना बहुत कुछ पढ़ता है
वैसे तो मुस्कुराहट ही देखोगे मेरे चहरे पे
ख़्वाहिश आज भी लोगो को खुशियाँ देने की है
पर असलियत जान ना हो मेरे दिल का
तो देखलों मेरी रातों को
आँसू ,शराब, स्याही और शायरी के सीबा
कुछ बचा ही नही है II
Wah re aashiq!
ReplyDelete